किडनी स्टोन या यूरिन ब्लैडर स्टोन (गुर्दे या पेशाब की थैली मे पथरी)
आपको बता रहे है देसी नुक्ता बहुत ही सस्ता व सरल उपाय..... कई बार का आजमाया हुआ नुक्ता....
ऐसा करे कि पंसारी की दुकान से 100 ग्राम अम्बा हल्दी ले आए। इसको मोटा मोटा सा कूट ले दरदरा कर ले इमामदस्ते मे। अब इसकी 10 बराबर मात्रा की पुडिया बना ले।
रोजाना सुबह 1 पुडिया 2 गिलास पानी मे धीमी आग पर पकाए, ढक कर। जब पानी आधा गिलास बचे तो उतार कर ठंडा कर ले। अब इस आध गिलास पानी को तीन बार मे पीना है, सुबह नास्ते बाद, दोपहर खाने के बाद व शाम के खाने के बाद। पेशाब जयादा आयेगा...सादा पानी जितना जयादा पियेगे....उतनी ही तेजी से पथरी गल कर निकलेगी। पेशाब का प्रेशर बिलकुल भी नही रोकना है, आलस ना करे,इससे हानि भी हो सकती है। रात मे भी जितनी बार जगें, पेशाब करने जरूर जाये।
यह दस पुडिया दस दिन मे समाप्त करके बारहवे दिन X-Ray या अलट्रासाउंड कराके देख ले,पथरी कितनी बची है या खत्म हो गई ?? जरूरत पडे तो दुबारा शुरु कर दे। यह एक कारगर दवाई है
* नोट करे : यह नुक्ता सिर्फ किडनी स्टोन या यूरिन ब्लैडर स्टोन (गुर्दे या पेशाब की थैली मे पथरी) के लिए है, पित्ते की पथरी के लिए नहीं है
No comments:
Post a Comment
herbalmedicos.blogspot.in