मूत्र कष्ट - पेशाब में रुकावट। - Ayurved Ke Raaz आयुर्वेद के राज़

Latest

Saturday, January 16, 2016

मूत्र कष्ट - पेशाब में रुकावट।



5 मिनट में इलाज। 
मूत्र कष्ट - पेशाब में रुकावट। 
अगर किसी भी कारण से पेशाब नहीं उतर रहा या बूँद बूँद उतर रहा हैं तो इसके लिए एक रामबाण इलाज हैं फिटकरी। 
एक गिलास पानी में थोड़ी फिटकरी घोल कर पीले, 5 से 10 मिनट में पेशाब उतर आएगा वह भी बिना रुकावट के। फिटकरी इतनी घोल ले के पानी थोड़ा खारा सा हो जाए। 
अगर पथरी भी हैं वो भी ये प्रयोग 3 से 4 दिन करने से निकल जाएगी। 
ये इलाज मैंने कई लोगो पर आजमाया हैं और पूर्ण सफलता पायी हैं।  

No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in