Khali Pet Gungune Pani me Kali Mirach ke Powder ka Sevan karne se Kya labh Hote hai. - Herbal Medicine Plants

Latest

Live Herbal Life..


Sunday, April 26, 2020

Khali Pet Gungune Pani me Kali Mirach ke Powder ka Sevan karne se Kya labh Hote hai.

खाली पेट गुनगुने पानी में 'काली मिर्च के पाउडर' का सेवन करने से होंगे ये सेहत लाभ 



1. अगर आप शरीर की कैलोरी बर्न करना व वजन कम करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का पाउडर बनाकर गुनगुना पानी के साथ पिए। इससे शरीर में बढ़ा हुआ फैट कम होने में मदद मिलती है।

2. अगर आपको जुकाम हो गया है, तो आप काली मिर्च का पाउडर बनाकर गर्म दूध में मिलाएं और पिए। कुछ दिन ऐसा करने से आपको छींक आना और जुकाम से राहत मिलेगी।

3. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, उन्हें एक कप पानी में नींबू का रस, काली मिर्च का पाउडर और नमक डालकर पीना चाहिए। इससे गैस व कब्ज की समस्या से कुछ ही दिनों में राहत मिलेगा।

4. अगर आपको स्टेमिना कम महसूस होता है और इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करें। इससे शरीरिक क्षमता बढ़ती है।

5. अगर आपको डिहाइड्रेशन की समस्या रहती है, तो भी आप काली मिर्च को गुनगुने पानी के साथ पिएं। ऐसा करने से आपको समस्या से राहत मिलेगी। 


No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in