Sardi aur Khansi ko Dur Bhagane ke Gharelu Nuskhe, Health Tips in Hindi. - Herbal Medicine Plants

Latest

Live Herbal Life..


Monday, April 27, 2020

Sardi aur Khansi ko Dur Bhagane ke Gharelu Nuskhe, Health Tips in Hindi.

सर्दी एवं खांसी को दूर भगाने के घरेलू नुस्खे 



नियमित रूप से गुनगुने पानी का सेवन करें क्योंकि यह सामान्य सर्दी, खांसी एवं गले की खराश से लड़ने में आपकी सहायता करता है। गर्म पानी गले में सूजन को कम करता है एवं शरीर में खोये हुए द्रव्यों की मात्रा की पूर्ति करने एवं शरीर से संक्रमण बाहर निकालने में मदद करता है। थोड़ी सी मात्रा में अदरक को काटें एवं इसका रस निकालें। इसके अलावा, काली मिर्च के कुछ कॉर्न्स (corns) को भूनकर इसे पाउडर का रूप दे दें। अदरक के रस, मिर्च के पाउडर, थोड़ी सी हल्दी एवं थोड़े से शहद को मिश्रित करें एवं इससे एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इसे छोटा गोलाकार आकार दें जिससे ये टॉफ़ी (toffee) का आकार धारण कर सके। इसे अपने मुंह में डालें एवं करीब 10 से 15 मिनट तक इसे चूसते रहें। राहत प्राप्त करने के लिए इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं। दूध और हल्दी सर्दी और खांसी के सबसे असरदार इलाजों में से एक है। इसके लिए दूध को गर्म करें और इसमें हल्दी का पाउडर मिश्रित करें। यह खांसी का भी रामबाण इलाज साबित होता है। 

No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in