Trifala ke Health Benefits, Health Tips in Hindi. - Herbal Medicine Plants

Latest

Live Herbal Life..


Monday, April 27, 2020

Trifala ke Health Benefits, Health Tips in Hindi.

तीन फलों से मिलकर बनता है त्रिफला,देता सेहत के जादुई फ़ायदे 



1. त्रिफला के गुनगुने काढ़े में शहद मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।
2. त्रिफला के काढ़े से घाव धोने से एलोपैथिक- एंटिसेप्टिक की आवश्यकता नहीं रहती। घाव जल्दी भर जाता है।
3. गाय का घी व शहद के मिश्रण (घी अधिक व शहद कम) के साथ त्रिफला चूर्ण का सेवन आंखों के लिए वरदान स्वरूप है।
4. संयमित आहार-विहार के साथ इसका नियमित प्रयोग करने से मोतियाबिंद, कांचबिंदु-दृष्टिदोष आदि नेत्र रोग होने की संभावना नहीं होती।
5. मूत्र संबंधी सभी विकारों व मधुमेह में यह फायदेमंद है। रात को गुनगुने पानी के साथ त्रिफला लेने से कब्ज नहीं रहती है। इसका 2 से 4 ग्राम चूर्ण दोपहर को भोजन के बाद अथवा रात को गुनगुने पानी के साथ लें। 

No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in