Tention/Tanav kam karne ke 5 Gharelu Upchar, " तनाव कम करने के तरीके", Health Tips in Hindi. Herbal Medicos. - Herbal Medicine Plants

Latest

Live Herbal Life..


Monday, May 18, 2020

Tention/Tanav kam karne ke 5 Gharelu Upchar, " तनाव कम करने के तरीके", Health Tips in Hindi. Herbal Medicos.

तनाव कम करने के तरीके

तनाव कम करने के कई तरीके हो सकते हैं, जिन्हें सेहतमंद और बीमार, सभी आजमा सकते हैं :

– किसी हॉबी के लिए वक्त निकालें, जैसे कि पेंटिंग, फोटॉग्रफी, गाना सुनना, खेलना, किताबें पढ़ना आदि।

– बच्चों और पालतू जानवरों के साथ खेलें।

– जब भी मुमकिन हो, घूमने जाएं। नई-नई जगहें मन को रिलैक्स करती हैं।

– कॉम्पिटिशन की अंधी दौड़ से बचने कोशिश करें। जो हो रहा है, उसे स्वीकार करें।

– अपनी भावनाओं को नियंत्रित करें। ध्यान से भावनाओं का नेगेटिव असर कम होकर पॉजिटिव असर बढ़ जाता है।

– परफेक्शनिस्ट होने की कोशिश न करें। यह तनाव पैदा करता है।

– अपने काम को थोड़ा-थोड़ा करें। एक साथ बहुत सारा काम सिर पर न लें। 


No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in