These 5 benefits of cashew, do you know?, "काजू के यह 5 फायदे, क्या आप जानते हैं?", Health Tips in Hindi. Herbal Medicos - Herbal Medicine Plants

Latest

Live Herbal Life..


Monday, May 18, 2020

These 5 benefits of cashew, do you know?, "काजू के यह 5 फायदे, क्या आप जानते हैं?", Health Tips in Hindi. Herbal Medicos

काजू के यह 5 फायदे, क्या आप जानते हैं?

1 सूखे मेवे यूं भी काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें काजू खास तौर से आपको ऊर्जा देने में मदद करता है और इसे प्रोटीन एवं विटामिन बी का एक बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है।

2 इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो दिमाग के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। यह आपकी त्वचा में चमक लाएगा और तनाव से भी आपको बचाएगा।

3 इसमें मोनो सैचुराइड्स होते हैं, जो हड्डयों के साथ-साथ दिल को भी स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने में मददगार होते हैं। इसके अलावा काजू कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी फायदेमंद है।

4 काजू आयरन का अच्छा विकल्प है। यह आयरन की कमी को पूरा करने के साथ ही रक्त की कमी को भी दूर करता है। एनीमिया के मरीजों के लिए काजू फायदेमंद है।

5 ठंडी तासीर वालों के लिए काजू ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि काजू की तासीर गर्म होती है। यह शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है 


No comments:

Post a Comment

herbalmedicos.blogspot.in